1
सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने से पहले केजरीवाल सिविल सर्विस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केजरीवाल ने सिविल सर्विस से पहले इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) के एग्जाम में भी सफलता हासिल की थी.
2
सुनीता केजरीवाल का कहना है कि इस बार आम आदमी पार्टी प्रदूषण और स्वच्छता को लेकर काम करेगी. केजरीवाल की बेटी हर्षिता आम आदमी पार्टी के रिपोर्ट कार्ड को देखते हुए केजरीवाल सरकार को फुल मार्क्स दे रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में पार्टी के काम से लोग काफी खुश हैं.
3
बता दें कि हर्षिता और पुलकित शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज हैं. अपने बोर्ड एग्जाम में हर्षिता ने 96 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. जेईई एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद उन्हें आईआईटी, दिल्ली में दाखिला मिला था.
4
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. चुनाव से पहले उनके परिवार के सदस्य भी अब डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे हैं. बेटी हर्षिता और बेटा पुलकित हाथों में आम आदमी पार्टी का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर कैंपन कर रहे हैं.
5
दिल्ली विधानसभा के एक चरण में होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस चुनाव प्रचार अभियान में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल का साथ भी मिल रहा है.