ग्वालियर: मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशासन का खौफ लोगों के अंदर से कम होता जा रहा है। इसकी सीधी झलक ग्वालियर में देखने को मिली। जहां कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसक बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रॉपर्टी के विवाद के चलते की हत्या
यह पूरी घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां आज शताब्दीपुरम इलाके में प्रॉपर्टी के विवाद के चलते कुछ लोगों ने सुनील गुर्जर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। तो वही दिनदहाड़े हुई इस हत्या की खबर सामने आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना के सिलसिले में परिजन और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।