भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से साइलेंट अटैक का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की नींद में सोते हुए मौत हो गई। युवक रात में खाना खाने के बाद सोने गया और उसके बाद उठा ही नहीं। जब सुबह मां उठाने पहुंची तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। घटना को लेकर परिवार में जहां एक तरफ मातम पसरा हुआ है, तो वही दूसरी तरफ पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
घटना राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र की है। जहां अमित मालवीय नामक युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। युवक बैंक में सफाईकर्मी का काम करता था। जिसकी कुछ दिनों में शादी होने वाली थी। शादी की खुशियाँ मातम में बदलने से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
युवक खाना खाकर सोया और सुबह उठा नहीं
जानकारी के मुताबिक मृतक अमित रात में खाना खाकर सोया और सुबह उठा नहीं। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने अमित की मौत की वजह साइलेंट अटैक से होने की पुष्टि की है। फ़िलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके बाद मामले में आगे की जांच की जा रही है।