Social Media Ban: सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंध लगाया गया है। ये नियम किशोर 16 साल से कम उम्र के युवाओं पर लागू होगी। जिससे आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई संसद में यह कानून गुरुवार को पारित हुआ है। बतादें कि ऐसा कानून बनाने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश है।
भारी जुर्माने का बनाया प्रावधान :
वहीं इस ममाले में रायटर्स और न्यूज एजेंसी एपी ने कहा कि, नए कानून के अंतर्गत फेसबुक, TikTok, X (पहले ट्विटर) स्नैपचैट, रेडिट और इंस्टाग्राम जैसी कई सोशल मीडिया कंपनियों को ये सुनिश्चित किया है कि, इन प्लेटफॉर्म्स पर 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट न बना सकें। और कंपनियां अगर ऐसा करने में विफल होती हैं तो उन्हें अमेरिकी डॉलर (करीब 272 करोड़ रुपए) यानी 33 मिलियन का जुर्माना देना पड़ेगा।
विधेयक को दी मंजूरी :
इसके साथ ही यह बिल 34 मतों के सीनेट में 19 के विरोध के साथ इस समर्थन को पारित किया है. इस कानून को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 13 के विरोध और 102 वोटों के पक्ष में मंजूरी दी थी। इसके साथ ही इन पर सरकार ने पहले ही सहमति दे दी है.