Women's Premier League 2023: BCCI ने महिला क्रिकेट लीग के पहले सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 5 टीमों वाली इस लीग का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला सीजन कुल 23 दिन चलेगा, जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे.
READ MORE: कभी दिल्ली तो कभी मुंबई नहीं थम रही लिव-इन-पार्टनर की हत्याएं, प्रेमिका की गला घोटकर हत्या बेड में छिपाई लाश
20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ मैच :
डबल्यूपीएल के पहले सीजन में कुल 20 लीग और 2 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. इस बड़े लीग में चार हेडर होंगे पहला हैडर मैच 5 मार्च को खेला जायेगा. इसके बाद 18, 20 और 21 मार्च को होगा.
देखें लिस्ट:
READ MORE: साथ खाई जीने मरने की कसमें, बनाया गोवा का प्लान फिर कार में हत्या फ्रिज में लाश और कर ली घरवालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी
Latest News Video यहाँ देखें: