उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई, तो वही बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है जा रही है। महिला द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया है हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार रात करीब तीन बजे की घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार रात करीब तीन बजे महिला सिमा ने अपने दो बच्चों माही उम्र 10 वर्ष व अक्षत उम्र 13 वर्ष के साथ ज़हर खा लिया। हालत ख़राब होने पर महिला की सास तीनों को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां इलाज के लिए दौरान महिला की मौत हो गई, तो वही बच्चो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक महिला नीमच के मनासा की रहने वाली है। जो बीते दिन अपनी सास और बच्चो के साथ उज्जैन पहुंची थी। जिसके बाद महिला ने बच्चों सहित जहर खा लिया। हालत बिगड़ने लगी तो बेटे ने सारी घटना पिता को बताई। जिसके बाद मौके पर मौजूद सास तीनों को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां महिला की इलाज के दौरान जान चली गई, बच्चों का इलाज फ़िलहाल अस्पताल मे जारी है। महिला ने अपने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ क्यों खाया, स्वजन इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।