भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर में बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूलों में आज शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसके चलते आज से नए साल यानि की 5 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह आदेश सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। बता दें कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर , दिल्ली, पंजाब के बाद अब राजस्थान सरकार ने शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में आज राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार सरकार ने भी स्कूलों में विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है।
MP में भी स्कूलों में छुट्टियां घोषणा
बता दें कि मध्य प्रदेश में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है। इस राज्य में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक विंटर ब्रेक रहेगा। 5 दिसंबर को रविवार होने के कारण अब स्कूल 6 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी तक की घोषणा की है।
इन राज्यों में भी हो चुके है शीतकालीन अवकाश घोषित
- पंजाब में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
- जम्मू-कश्मीर में कक्षा 5 तक के स्कूली छात्रों के लिए 10 दिसंबर 2024 से विंटर वेकेशन शुरू हो गए है और 28 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। वही कक्षा 6 से 12 तक के भी विंटर वेकेशन 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए है और 28 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा। 29 दिसंबर रविवार है तो इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा।
- छग के डीएड और बीएड कॉलेज में 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है,अन्य कॉलेजों में छुट्टियां 26 से 28 दिसंबर तक रहेगी।रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है।