संसद भवन : देश की राजधानी दिल्ली में बने नए संसद भवन की छत से पानी का रिसाव होने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियों में संसद भवन की छत से पानी टपक रहा है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। संसद में पानी के रिसाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है। संसद भवन के निर्माण पर सवाल उठाए जाने लगे है।
संसद में टप टप टप
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम दिल्ली में झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों और गलियों में पानी भराव की स्थिति बनी। संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की सड़कों पर पानी लवाल देखा गया। वही नए संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भवन की छत से पानी टपक रहा है वही पानी को एकत्रित करने के लिए नीचे फर्श पर एक बकेट रखा गया है।
अखिलेश कसा तंज
ससंद भवन में पानी के रिसाव को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।