भोपाल : भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे के जलने की प्रक्रिया सालों बाद आखिरकार शुरू हो गई है। पहले चरण का 10 टन कचरा 75 घंटों तक जलाया गया। तो वही शाम 6 से दूसरे चरण के कचरे को जलाने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इस बार 180 किग्रा प्रति घंटे की दर से 55 घंटे में 10 टन कचरा जलाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जहरीला कचरा पीथमपुर स्थित रामकी संयंत्र में जलाया जा रहा है।
इस वजह से आज जलाया जा रहा है कचरा
दूसरे चरण का कचरा वैसे तो 4 मार्च को जलाना था,लेकिन मशीन को खाली चलाकर ठंडा करने में 20 घंटे का समय लग गया। जिसकी वजह से कचरे को जलने की प्रक्रिया 05 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगी। इस बात की जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने दी।
भस्मक में आज हर घंटे डाला जाएगा 180 किलोग्राम कचरा
तो वही आज दूसरे दौर के परीक्षण के दौरान भस्मक में हर घंटे 180 किलोग्राम कचरा डाला जाएगा. पहले दौर के परीक्षण को करीब 60 अधिकारी-कर्मचारियों ने अंजाम दिया, जिनमें शामिल केंद्र और राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के करीब 20 लोगों ने इस प्रक्रिया की निगरानी की. वहीं, परीक्षण में शामिल कर्मचारियों को हर आठ घंटे में बदल दिया गया।