रायपुर: रायपुर नगर निगम में वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है. रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा मौजूद हैं. निगम के पार्षद और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. 58 वार्डों में OBC और महिला आरक्षण की आज लॉटरी निकलेगी. रायपुर नगर निगम, 5 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत शामिल है. रायपुर नगर निगम चुनाव में 11.18 लाख मतदाता अपनी शहर सरकार चुनेंगे.
23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित :
रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति तो वहीं OBC के लिए 23 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. 70 वार्डों में से 23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे, इसमें से 3 अनुसूचित जाति , 3 अनुसूचित जनजाति के लिए, शेष पिछड़ा वर्ग के 9 और 35 अनारक्षित वार्डों में से 11 अनारक्षित-महिला के लिए आरक्षित है.
इनकी निकली लॉटरी:
शहीद स्मारक भवन में नगर निगम में वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया चल रही है. SC के लिए 9 वार्ड आरक्षित होंगे, ST के लिए 3 वार्ड आरक्षित होंगे. OBC के लिए 23 वार्ड आरक्षित होंगे. 35 वार्ड अनारक्षित रहेंगे, पहली लॉटरी में महिलाओं के लिए आरक्षण निकाली जा रही. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों की लॉटरी निकाली गई. वार्ड 26 दानवीर भामाशाह, वार्ड क्रमांक 46 सिविल लाइन , वार्ड क्रमांक 23 शाहिद मनमोहन सिंह बक्शी, ये तीनो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. दूसरी लॉटरी में एसटी के लिए तीन आरक्षित है. जिसमे वार्ड क्रमांक 22 ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है.
ब्राह्मण पारा वार्ड अब ओबीसी के लिए आरक्षित :
ओबीसी के लिए 23 वार्ड आरक्षित किए गए, ब्राह्मण पारा वार्ड अब ओबीसी के लिए आरक्षित है, 23 वार्ड OBC के लिए आरक्षित किए गए जिसमें वार्ड 70, 52, 64, 32, 68 ,40, 16, 43, 37, 60, 15, 17, 14, 47, 54, 8, 65, 31, 69, 25, 27, 18, 36 शामिल है. इसमें से आठ महिला ओबीसी के लिए आरक्षित रहेंगे.
महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड :
वार्ड 32 महर्षि वाल्मीकि , वार्ड 8 महात्मा गांधी वार्ड , 68 खूब चंदबघेल वार्ड , वार्ड 65 महामाया मंदिर वार्ड ,वार्ड 36 तात्यापारा वार्ड , वार्ड 54 कामरेड सुधीर ,वार्ड 17 फक्कड़ बाबा, वार्ड 31 सुबास चंद्र बोस
अनारक्षित वार्डो की लॉटरी समाप्त :
अनारक्षित वार्डो की लॉटरी समाप्त हो गई है. 11 वार्ड अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित रहेंगे, इन वार्डो में महिलाओं को आरक्षण मिला. वार्ड 45, 12, 51, 59, 39, 05, 67, 58, 21, 24, 41, शामिल है. 35 अनारक्षित वार्डो में 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है.
देखिए सूची: