Mahakal temple wall collapsed उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारी बारिश की वजह से महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने 2 लोगों की मौत हो गई, वही दो लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, घटना के बाद से इलाके में हड़कप मच गया है।
दीवार बड़े गणेश वाला रोड पर स्थित थी
Mahakal temple wall collapsed: बता दें कि दीवार गिरने की यह घटना महाकाल मंदिर के सामने स्थित महाराज वाड़ा स्कूल के स्थान पर बन रही धर्मशाला में हुई है। जानकारी के अनुसार महाराजवाड़ा स्कूल को रिनोवेट कर महाकाल फेज 2 का काम चल रहा था। इस दौरान बारिश की वजह से निर्माणधीन दिवार गिर गई। जिसकी चपेट में कई श्रद्धलु आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यह दीवार बड़े गणेश वाला रोड पर स्थित थी। हादसे के समय कई लोग फैरी लगाकर सामान बेच रहे थे। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।