छतरपुर : देश के प्रसिद्ध कथा वाचक और संत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का हाल ही में एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमे शालिग्राम गर्ग कुछ लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। वही इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।
पीली तोड़िया डाले युवक बताया जा रहा है शालिग्राम गर्ग
इस वायरल वीडियो में दो लड़किया और तीन लड़के आपत्तिजनक स्थिति में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में जो पीली तोड़िया डाले युवक दिखाई दे रहा है। वह बागेश्वर धाम बाबा का भाई शालिग्राम गर्ग बताया गया है। हालांकि वीडियो को बागेश्वर धाम के सेवादार निशांत नायक ने फर्जी बताया है। साथ ही वीडियो को शालिग्राम गर्ग के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने को लेकर सेवादार निशांत नायक ने बामीठा थाने में FIR भी दर्ज करवाई है। बामीठा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 173 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
शालिग्राम गर्ग कारनामों की वजह से रहते है सुर्खियों में
बता दें कि इसके पहले भी कई मामलों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग सुर्खियों में रह चुके है। चाहे फिर शादी में उत्पाद मचाना हो या फिर टोल कर्मियों से मारपीट या कहें गांव की महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होना हो. शालिग्राम गर्ग किसी न किसी वजह से विवादों में बने रहते हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।