Raipur: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुड़ गई है कांग्रेस का विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से होने जा रहा है.
प्रशिक्षण शिविर को लेकर जिला अध्यक्षों से आज चर्चा की जाएगी। जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्षों की वर्चुअल मीटिंग शुरू हो चुकी है. इस मीटिंग में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल हो गए हैं. साथ ही CM भूपेश बघेल और PCC प्रभारी कुमारी शैलजा भी वर्चुअल जुड़ेंगी।
कल से शुरू हो रहा है कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर:
इस मीटिंग में शिविर में बूथ प्रबंधन सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलुओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 16 जून को सुबह 10:00 बजे पाटन विधानसभा क्षेत्र से शुभारंभ हो रहा है.
प्रशिक्षण शिविर को लेकर जिला अध्यक्ष से चर्चा:
प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे शिविर में प्रशिक्षणार्थी के रूप में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्या सेक्टर जॉन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि तथा विधानसभा क्षेत्र में निवासरत निगम मंडल बोर्ड आयोग में नियुक्त पदाधिकारी भाग लेंगे. विधानसभा ईश्वर में प्रशिक्षित कांग्रेसी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
17 को रायपुर में होगा प्रशिक्षण शिविर:
प्रशिक्षण शिविर का दूसरा सत्र 17 जून को राजधानी रायपुर में आयोजित होगा 18 जून को रामपुर लोरमी मुंगेली कोटा बिल्हा बेमेतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में तथा 16 जून को अकलतरा जांजगीर चांपा जैजैपुर पामगढ़ बलोदा बाजार एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.