Viral Application Of Teachers: आज तक बच्चों के बहाने भरे अवकाश के लिए आवेदन पत्र देखने और पढने मिला है, जो नौटंकियों से भरा होता है, पर इस बार ऐसा लैटर किसी स्टूडेंट ने नहीं अपितु दो शिक्षकों ने लिखा है. जो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
READ MORE: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अगले 18 महीनों में 10 लाख नियुक्ति का लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर...
पहले जानते हैं लैटर के बारे में:
- कटोरिया प्रखंड के एक शिक्षक ने अवकाश के लिए आवेदन में लिखा है कि मुझे शादी में जाना है जहां खाना खाकर मेरा पेट खराब हो जाएगा जिसके लिए मुझे दो दिनों की अवकाश चाहिए.
- तो वहीँ धोरैया प्रखंड के पीपरा स्कूल के शिक्षक अजय कुमार ने पत्र लिखते हुए कहा कि मेरी माँ बीमार हैं 5 दिसम्बर की रात आठ बजे उनका निधन हो जाएगा जिसके लिए मुझे 6 और 7 दिसम्बर को आकस्मिक अवकाश चाहिए.
- इसी क्रम में बांका के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत खड़ियारा उर्दू विद्यालय के शिक्षक राज गौरव ने अपने पत्र में लिखा कि 4 और 5 दिसम्बर को मैं बीमार रहूँगा तो इसके लिए मुझे आकस्मिक अवकाश चाहिए.
इस तरीकों के अजीबो गरीब आवेदन पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं, इस तरीकों के अजीबोगरीब आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अवकाश के लिए ऐसे पूर्वानुमान को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही हैं.
READ MORE: SS राजामौली ने RRR से दर्ज की बड़ी जीत, बेस्ट निर्देशक का मिला अवार्ड