विक्रांत भूरिया : मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा से आदिवासी कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया को दिल्ली आलाकमान से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आलाकमान ने मध्यप्रदेश के सीनियर नेताओं को दरकिनार करते हुए भूरिया को बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने भूरिया को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का कॉर्डिनेटर बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी में शामिल किया है।
बनी ड्राफ्टिंग कमेटी
दरसअल, गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी के संयोजक राज्यसभा सासंद रणदीप सुरजेवाला रहेंगे। ड्राफ्टिंग कमेटी अधिवेशन में होने वाली चर्चा का ड्राफ्ट तैयार करेगी। ड्राफ्टिंग कमेटी में देशभर के अलग अलग राज्यों से सदस्यों को शामिल किया गया है।
3 हजार नेता होंगे अधिवेशन में शामिल
आपको बता दें कि अहमदाबाद में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब 3 हजार से अधिक नेता शामिल होंगे। अधिवेशन में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, संगठन मंत्री समेत प्रदेश प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। अधिवेशन की शुरुआत से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी।
एमपी के नेता दरकिनार
आपको बता दें कि ड्राफ्टिंग कमेटी में कई सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन कमेटी में प्रदेश के कई सीनियर नेताओं को दरकिनार करते हुए मध्यप्रदेश से सबसे युवा विधायक और आदिवासी विभाग के अध्यक्ष विक्रांत भूकिया को शामिल किया गया है।