Vijay Raghavendra Wife Died: मशहूर कन्नड़ फिल्म के एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का बैंकॉक के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बता जा रहा है कि जब यह घटना घटी तब स्पंदना अपने पुरे परिवार के साथ थाईलैंड में थी. स्पंदना लो ब्लडप्रेशर की बीमारी थी और बताया जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिससे उनका निधन हो गई. घटना के बाद सभी फ्रेंड्स और सेलेब्स एक्टर और उनकी फैमिली को इस मुश्किल समय में सांतवना दे रहे.
स्पंदना वेकेशन के लिए अपने परिवार के साथ बैंकॉक गई थी. इसी बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा. स्पंदना ने अपने सीने में दर्द की वजह डॉक्टर को बताई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्पंदना का शव 8 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
स्पंदना का निधन उस महीने हुआ जिस समय उनका 16वीं शादी की सालगिरह मनाया जाने वाला था. उनका 2007 में विजय राघवेंद्र से शादी हुई थी. स्पंदना के पिता पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी है. दिवंगत स्पंदना के पति विजय राघवेंद्र सैंडलवुड बॉलीवुड के एक पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने फिल्म चिन्नारी मुथा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. वहीं स्पंदना के अचानक निधन से विजय और उनकी फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
Read More:शैक्षणिक संस्थाओं में SC, ST, OBC छात्रों के लिए 58 परसेंट आरक्षण लागू...