रायपुर। प्रदेश के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिका चुनाव को लेकर 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयो बड़ी बैठक करेगी। इस दौरान चुनावी तैयारी को लेकर मंत्रियों की समीक्षा बैठक होगी। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिका के आम निर्वाचन चुनाव के संबंध में भी इस बीच चर्चा होगी। इस महत्वपूर्व बैठक आयोजन नया रायपुर स्थित सेक्टर 19 अटल नगर में की जाएगी। जहां पर निर्वाचन आयोग के कई बड़े अधिकारी इस दौरान बैठक में शामिल होंगे।
प्रदेश स्तरीय टीम की थी घोषणा :
जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने बीते दिनों प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा की थी। जिसके तहत प्रदेश भाजपा ने एक उक्त टीम बनाई है। इस टीम में संयोजक और 10 सदस्य को शामिल किया था। वहीं प्रदेश स्तरीय टीम के संयोजक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सवन्नी को सौंपी गई है। इस टीम में जगदीश रामू रोहरा, संजय श्रीवास्तव, महेश गागड़ा, रामजी भारती, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अनुराग सिंह देव, दीपक महस्के, छगनलाल मूंदड़ा और अमित चिमनानी सदस्य बनाएं गए हैं।