पिछोर : मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पिछोर में भीषण सड़क हादसे के चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बाइक सवार युवक निजी काम से पगरा से कुम्हर्रा जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। वही घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पिछोर में खनियांधाना वायपास के पास हुआ हादसा
यह हादसा सोमवार को पिछोर में खनियांधाना वायपास के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसकी वजह से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे के आस पास की है। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों की पहचान राघवेंद्र लोधी एवं लवकुश उर्फ़ कुंदन लोधी के रूप में की है। जो पिछोर के पगरा गांव के रहने वाले थे। जिन्हे आज अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत के घाट उत्तार दिया। फिलहाल एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।