Union Budget 2023-24 updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने सांसद में बजट भाषण शुरू कर दिया हिया और वित्त वर्ष 2023-24 (Union Budget 2023-24) का आम बजट पेश कर दिया है. जिसके साथ ही सभी के सामने देश का आर्थिक बजट आना शुरू हो रहा है.इसके साथ ही अब यह साफ़ हो जाएगा कि चुनाव से पहले आर्थिक विकास के लिए सरकार की क्या तैयारी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने बजट भाषण शुरू किया:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने साल 2023-24 का बजट पेश कर दिया है, उन्होंने कहा दुनिया ने माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है. और ये माना जा रहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करेगी जो विश्व की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा है.
Union Budget 2023-24 updates: सांसद का बजट सत्र 31 जनवरी को 11 बजे से शुरू किया गया, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई. राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को संबोधित किया. साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री ने मंगलवार को आर्थिक सर्वे पेश किया। अब आज 1 फ़रवरी को निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 पेश करेंगी. जिसमें फुल हंगामे के आसार हैं.
बता दें आम आदमी पार्टी और भारत राष्ट्र समिति ने अभिभाषण के बहिष्कार करने का फैसला पहले ही ले लिया है. BRS के सांसद केशव राव ने कहा कि हम राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम लोकतांत्रिक विरोध के माध्यम से एनडीए सरकार की शासन विफलताओं को उजागर करना चाहते हैं।
READ MORE: बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने किया देश को संबोधित, कहा देश के बजट पर है विश्व की नजर
Latest News Videos देखें: