Umesh Pal murder case: गुरुवार 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में पेश करने के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. अतीक अहमद और उसके भाई को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी जेल से एक ही गाड़ी से सीजेएम कोर्ट लाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी.
बुधवार को किया जाना था पेश:
Umesh Pal murder case: उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण कल पेशी नहीं हो सकी थी, जिसके बाद गुरुवार को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया. दोनों भाई उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी ठहराए गए थे. गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या प्रयागराज में कर दी गई थी. उमेश पाल बीएसपी के सांसद रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे, जिनकी हत्या का आरोप भी माफिया अतीक अहमद पर लगा था.
READ MORE: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
Watch Latest News Video: