Delhi High Court notice to Umang Singhar भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली हाईकोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में नोटिस जारी किया है। उमंग की पत्नी ने नेता प्रतिपक्ष पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। इतना ही नहीं उमंग की पत्नी प्रतिमा मुद्गल ने उमंग की तीन शादी होने की भी बात कही।
पत्नी ने बताया जान का खतरा
प्रतिमा मुद्गल ने पति उमंग सिंघार से खुद की जान का खतरा बताया है। याचिकाकर्ता पिंकी मुद्गल का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। प्रतिमा ने उमंग सिंघार के आईपीएस रिश्तेदार से भी खुद की जान का ख़तरा बताया है। आरोप है कि उनके साथ शादी से पहले भी उमंग सिंघार तीन शादी कर चुके थे। उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा मुद्गल ने मीडिया को बताया कि उमंग ने उन्हें धोखे में रखकर शादी की है।