भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का एक साल का कार्यकाल आज पूरी हो चुका है। जिसको लेकर पार्टी में जहां जश्न मनाया जा रहा है। तो वही दूसरी तरफ सीएम मोहन ने अपने एक साल के काम का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। जिसमे उन्होंने अपने काम की उपलब्धियां गिनाई। जिसको लेकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन पर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो योजनाएं चल रही थी उसमें नया कुछ नहीं है। जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर वह मौन रहे। जो वादे लाड़ली बहनों, किसानों, युवाओं से किए गए वो आज तक पूरे नहीं हुए।
प्रदेश में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ
चुनाव में लाडली बहना की राशि 3000 करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक वादा पूरा नही हुआ... 2 लाख नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक भर्ती क्यों नहीं हुई इसका जवाब सीएम को देना चाहिए। इसी तरह प्रदेश में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई है। सरकार गौ माता की बात कर रही है लेकिन आज भी सड़कों पर गाये एक्सीडेंट में मर रही है, उसकी जवाबदेही सरकार ने आजतक तय नहीं की है।
नर्सिंग घोटाले पर कार्यवाही नहीं हुई
इसके साथ ही उमंग सिंघार ने आगे कहा कि- बीजेपी की सरकार ने एक साल में योजनाएं तक सही से नहीं चलाई है। एयर एम्बुलेंस का फायदा गरीबों को नहीं केवल अमीरों और उद्योगपतियों को इसका फायदा मिलता है। यह योजना केवल कागजों पर है। प्रदेश में अबतक बैकलॉक की भर्ती नहीं हुई न 2 लाख रोजगार दिए गए। इसी तरह अपराध को रोकने के लिए नई भर्ती की आवश्यकता है लेकिन सरकार ने अब तक भर्ती नहीं की है। ब्लॉक स्तर पर डॉक्टर्स की कमी है लेकिन घोटालों की परीक्षा करवाई जा रही है। हाइकोर्ट की फटकार के बाद भी नर्सिंग घोटाले पर कार्यवाही नहीं हुई। किसान खाद के लिए परेशान है कृषि मंत्री को खाद के मामले की जानकारी ही नहीं है।
सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है
वहीं सिंघार ने निवेश को लेकर भी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव से पहले शिवराज सिंह चौहान भी अमेरिका गए थे.उन्होंने भी हजारों करोड़ के एमओयू साइन किए जाने का दावा किया था...लेकिन जमीन पर एक रुपए का भी काम नहीं हुआ । सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है। अधिकारियों के तबादले 3-4 बार हो रहे है। क्या बीजेपी को अधिकारियों पर विश्वास नहीं है जो बार बार ट्रांसफर किए जा रहे है।