भोपाल : बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। जिसको लेकर जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। तो वही दूसरी तरफ चुनाव से पहले विजयपुर में हुए गोलीकांड से प्रदेश में सियासी घमाना तेज हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता खुलकर इस पूरी घटना का जिम्मेदार बीजेपी को ठहरा रहे है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस ने गुंडों को खुली छूट दी है। तो वही उमंग सिंघार ने रामनिवास रावत को पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया है।
राजस्थान का नामी गुंडा बंटी रावत गिरफ्तार
विजयपुर गोलीकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि रात दस बजे ग्राम दंगपुरा थाना अंगरा में आदिवासी भाई को गोली मारी गई। कई आदिवासी भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए है। भाजपा के डकैत गुंडों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एमपी पुलिस ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट दी हुई है। हालांकि आदिवासियों ने राजस्थान का नामी गुंडा बंटी रावत को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
गोलीकांड का मास्टरमाइंड रामनिवास रावत
तो वही विजयपुर घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी नेता रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि गोलीकांड का मास्टरमाइंड रामनिवास रावत है। भाजपा एक तरफ झारखंड और महाराष्ट्र में आदिवासियों का वोट चाहती है और दूसरी तरफ डकैतों के बल पर मध्यप्रदेश में चुनाव करना चाहती है। रामनिवास रावत को उमंग सिंघार ने आड़े हाथों लेते पूछा कि गोली चलाने वाला बंटी रावत कौन है इसका आपसे क्या रिश्ता है ?? उमंग ने आगे कहा कि राजस्थान के बदमाशों को बुला कर आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा है।