भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे मालवा के आईटी इंजीनियर को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और उज्जैन स्टार्ट-अप का हब बन सकेगा। उन्होंने आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
डॉ. यादव ने मंगलवार को उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (वस्त्र उद्योग) का भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में टेक्सटाइल उद्योग अहम भूमिका निभाएगा। डॉ. यादव ने मालवांचल में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने एवं उद्योगों में महिला सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां एक हजार से अधिक महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यरत महिलाओं से आत्मीय चर्चा कर उनके कार्य की सराहना भी की।
मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने के प्रयास हों
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बेस्ट लाइफ स्टाइल कार्यालय में अधिकारियों के साथ उज्जैन में औद्योगिक विकास की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के इच्छुक देश के प्रमुख उद्योगपतियों से प्राप्त प्रस्तावों में निवेश के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाए।
अमेरिका, कनाडा आदि देशों में निर्यात हो रहे वस्त्र
डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के बेस्ट अपेरल पार्क में तैयार किए जा रहे वस्त्र उच्च गुणवत्ता व अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर के हैं। यहां से तैयार किए गए वस्त्र अमेरिका, कनाडा आदि देशों में निर्यात किए जा रहे हैं, जिससे उज्जैन का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि बेस्ट अपेरल पार्क में शीघ्र ही नाईट शिफ्ट भी शुरू की जाए, जिससे अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क का विकास किया जाए।