गुना : मध्यप्रदेश के गुना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां अवैधरूप से मुरम खदान में खोदाई कर रहे दो मजदूरों की मुरुम में दाबने से मौत हो गई। जिन्हे मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया है। जिनकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के सामने आने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, तो वही दूसरी तरफ पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
घटना फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कलोरा गांव में हुआ
यह पूरी घटना फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कलोरा गांव की है। जानकारी के अनुसार गुना में तालाब के पास मुरम की खदान में अवैधरूप से कुछ लोग खोदाई कर रहे थे। इस दौरान मुरम भड़भड़ा के धस गया। जिसकी वजह से दो मजदूरों की दाबने से मौत हो गई। तीन फीट नीचे दबे दोनों युवको के शव को ग्रामीणों ने कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, खदान में अवैध रूप से मुरम का खनन किया जा रहा था। शवों को अस्पातल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।