रायपुर। बीते 5 फरवरी को एक विदेशी युवती द्वारा राजधानी रायपुर के स्कूटी सवार तीन युवकों को नशे में धुत युवती ने टक्कर मार दी थी जिसमे से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वीआईपी रोड में आधी रात को हुए इस हादसे के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला था। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायल स्कूटी सवार युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया और नशे में धुत विदेशी युवती को थाने लाने के लिए पीसीआर में बैठाने की कोशिश की गई लेकिन युवती नशे में पुलिस वालों के साथ ही बदतमीजी करने लगी और यह हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों जारी रहा।
रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के कई ग्राहकों के नाम
इस मामले के बाद सरस्वती नगर थाना और तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की गई। जांच में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। अब तक के जांच में पुलिस ने बताया है कि यह मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है। हादसे के बाद 5 फरवरी को युवती के कार से एक डायरी बरामद की गई थी। इस डायरी में रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के कई ग्राहकों के नाम दर्ज हैं। इस सेक्स रैकेट में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवती समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जिसने आगे की पूछताछ जारी है।
उज़्बेकिस्तान की युवती ने खोले कई राज
आपको बता दें की एयरपोर्ट जाने वाले वीआईपी रोड में हादसे के बाद पुलिस ने उज़्बेकिस्तान की युवती सत्तारोवा नादिराखोन और वकील भावेश आचार्य को हिरासत में लिया था। हिरासत में पूछताछ के बाद उन्होंने सेक्स रैकेट से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासा किये हैं। विदेशी युवती ने बताया कि वह 30 जनवरी को उज़्बेकिस्तान से भारत आई और 31 जनवरी को रायपुर पहुंची है।
जल्द होगा बड़ा खुलासा
पुलिस द्वारा पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों के नाम सामने आये हैं उससे किसी बड़े स्तर पर इस रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था। आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।