Raipur | प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करना भारी पड़ गया। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में यह मुद्दा उठा और सिंहदेव को इस पर माफी मांगनी पड़ी। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब पूरे देश में पीएम मोदी की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस और गठबंधन दमदार तरीके से खड़े हैं तो ऐसे में उनकी तारीफ करना कतई सही नहीं है।
क्या कह गए सिंहदेव?
सिंहदेव ने रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा था कि केंद्र से सहयोग मिलता है और प्रधानमंत्री राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। सिंहदेव का यह बयान कार्यसमिति की बैठक में इसलिए उठा क्योंकि भाजपा ने इसे हाथोंहाथ लपकते हुए विपक्ष के इस आरोप की हवा निकालने की कोशिश की कि मोदी सरकार गैर भाजपा राज्य सरकारों के साथ भेदभाव करती है।
खरगे ने दी नसीहत
पार्टी अध्यक्ष से जब सिंहदेव ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी तो खरगे ने कहा कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता की ओर से इस तरह की बातें आती हैं तो इनका गलत संदेश जाता है। इसलिए सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि पार्टी की राजनीतिक लाइन से परे जाकर बयान न दिया जाए।
सैलजा ने भी लगाई फटकार
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी सिंहदेव को खुले मंच से पीएम की तारीफ करने को लेकर डांट लगाई थी। बता दें कि उस सरकारी कार्यक्रम के दौरान सिंहदेव ने कहा था कि हम और केंद्र सरकार एक टीम की तरह काम करते हैं। हमारा अपना अनुभव है कि जब भी हमने कुछ मांगा है तो केंद्र ने उसे दिया और कभी इन्कार नहीं किया। हमने कभी भेदभाव महसूस नहीं किया। सिंहदेव के इस बयान पर मोदी ने हाथ जोड़ते हुए सिर हिलाया था।