शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार होने के चलते एक आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार आरक्षक को कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।आरक्षक गोवर्धन थाना में पदस्त थे। जिनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौप दिया है। साथ ही आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना पोहरी के गोवर्धन थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हजारी लाल बघेल 39 साल पेशे से आरक्षक थे और ग्वालियर के रमहुआ गांव के रहने वाले थे। आरक्षक बाइक से बीते दिन एक शादी में शामिल होने के लिए गोवर्धन थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और मिनी ट्रक का पहिया आरक्षक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक हजारी लाल बघेल के निधन से पुलिस महकमे और परिवार में शौक की लहर है।