रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम भाठागांव बी से इसका शुभारंभ किया है. जिससे अब किसान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करेंगे. वहीं इसके पहले दिन प्रदेश में 55 हजार मीट्रिक टन धन की खरीदी हुई है. इस बीच राज्य के 14567 किसानों ने धान बेचा है.
किसानों ने जताया आभार:
जानकारी के मुताबिक धान खरीदी के पहले दिन 24 हजार 748 टोकन जारी किए गए हैं. किसानों ने सीएम साय का 3100 रुपये धान का मूल्य करने और केंद्रों में अच्छी व्यवस्था करने का आभार जताया है. किसान इस बार 14 नवम्बर से 31 जनवरी 2025 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर सकेंगे. इस साल प्रदेश में पंजीकृत कृषकों की संख्या 27 लाख 1 हजार 109 है, और 1 लाख 36 हजार 263 हेक्टेयर नवीन रकबों का पंजीयन किया गया है. इसके साथ ही किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से राज्य में कुल 2739 खरीदी की जाएगी.