रिपोर्टर - संजय यादव
लोकेशन - कवर्धा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन होने के चलते भारी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। इस दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की नामांकन रैली में पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुईं।
क्षेत्र क्रमांक-12 से की थी राजनितिक पारी की शुरुआत
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ और जनता का उत्साह यह स्पष्ट कर रहा है कि जनता भाजपा के साथ है और हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाएगी। विगत चुनाव में मैनें भी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 से अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी और जनता ने जितना अपार समर्थन और सहयोग मुझे दिया वह आजीवन मुझे याद रहेगा।
इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जनता दिलाएगी जीत
मेरा सौभाग्य रहा की मुझे मेरे क्षेत्रवासियों की सेवा करने का अवसर मिला इसके लिए मैनें जो संकल्प किये थे उन्हें पूरा करना मेरे लिए अपने आप में गौरव की बात है। विगत चुनाव में हमने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी और हमें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष भी चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगी।