रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अंबिकापुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला कुरमेंन बरढोडगा पारा में सड़क के अभाव में गर्भवती महिला को कांवर पर ढोकर ले जाने परिजन मजबूर हैं।
गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया लेकिन सड़क खराब होने की वजह से वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया जिसके बाद परिजनों ने गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर वाहन तक पहुंचाया। तब कही जाकर एंबुलेंस से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लाया गया।