MP Teachers : मध्यप्रदेश के हजारों व्यवसायिक शिक्षकों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश ने प्रदेश के करीब 6 हजार शिक्षकों के मुसीबत में डाल दिया है। संचालनालय के आदेश में हजारों शिक्षकों को नौकरी से हटाने का आदेश जारी किया गया है।
मुसीबत में ये शिक्षक
जानकारी के अनुसार प्रदेश के करीब 6 हजार व्यवसायिक शिक्षक जो सरकारी स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग दे रहे हैं, ऐसे शिक्षकों को मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने हटाने के निर्देश दे दिए हैं। अब ऐसे शिक्षकों की सेवाएं केवल 30 अप्रैल 2025 तक ही होंगी। संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा है कि इस कार्यालय एवं कार्यरत समस्त वी.टी.पी. के बीच किये गये अनुबंध के आधार पर बिन्दु क्र. UU(ii) के क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि आपके द्वारा विद्यालय में उपस्थित कराये गये समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों की सेवायें दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक रहेगी। शेष निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे।
न्यायालय के आदेश बाद लिया फैसला
आपको बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 6000 व्यावसायिक शिक्षकों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। ये शिक्षक वे हैं जो पिछले कुछ समय से वोकेशनल ट्रेनिंग दे रहे थे। इन शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2025 तक वैध होंगी, लेकिन इसके बाद उन्हें हटा दिया जाएगा। यह निर्णय पिछले साल उच्च न्यायालय के आदेश पर इन शिक्षकों की नियुक्ति के बाद लिया गया है। फिलहाल, केवल हटाने का आदेश जारी किया गया है, और आदेश में यह भी उल्लेख है कि आगे के निर्देश शीघ्र जारी किए जाएंगे।