जशपुर : प्रदेश के जशपुर जिले में ईसाई समाज ने BJP विधायक रायमुनि भगत पर भगवान यीशु पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हजारों लोगों ने 2 किलोमीटर से लंबी रैली में निकाली है. ये न्याययात्रा के माध्यम से पदयात्रा कुनकुरी के आगे पहुंची थी. जहां पर जहां सीएम कैंप में ये लोग ज्ञापन सौंपने गए हुए थे. वहीं इस बीच सीएम कैंप पहुंचने से पहले जिला कलेक्टर ने बगिया के 5 किलोमीटर दायरे में 163 धारा लगाई दी है.
जिला कलेक्टर ने लगाई 163 धारा:
इसके साथ ही पुलिस की टीम ने पदयात्रियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाया था. हालांकि इसके बाद भी ईसाई समाज के लोगों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस दौरान पुलिस के साथ इन लोगों की नोकझोंक हुई है. जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने विधायक रायमुनी भगत की गिरफ्तारी की मांग हैं. और उनके बयान को लेकर हजारों लोग निकले सड़क पर उतर गए हैं. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने बगिया के 5 किलोमीटर दायरे में अब 163 धारा लगाई है.