शर्लिन चोपड़ा यूं तो अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि हर कोई उन्हें खरी खोटी सुनाता दिखा. शर्लिन राखी सावंत के एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी संग रोमांटिक होती दिखाई दी हैं. उनकी इस हरकत ने यूजर्स का गुस्सा भड़का दिया है.
वहीं शर्लिन जो पहले आदिल के साथ राखी का मजाक बना रही थीं, फिर बाद में उनसे दोस्ती कर बैठीं. उन्होंने एक्ट्रेस से माफी तक मांगी थी.लेकिन अब फिर से कहानी पलट गई है. शर्लिन फिर आदिल के साथ हो गई हैं.
इतना ही उनसे पब्लिकली प्यार जताती दिख रही हैं.शर्लिन का ये दोहरा रवैया यूजर्स को खूब गुस्सा दिला रहा है. कमेंट कर हर कोई उन्हें बुरा भला कह रहा है, खरी खोटी सुना रहा है.