MP Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार हैं। जबलपुर समेत 13 जिलों में बारिश हो सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में ठंड का असर रहेगा। जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से में जहां बारिश और बादल रहेंगे।
भोपाल इंदौर में बढ़ेगी ठंड
वहीं, उत्तर और पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाएं ग्वालियर-चंबल में सीधे आएंगी, जिससे यह ठिठुर सकता है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी तेज ठंड का असर रहेगा। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन इलाकों और पहाड़ों पर मौसम बदल सकता है। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसा होने पर बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवा प्रदेश में आएगी। वहीं, 9 दिसंबर को पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है।
भोपाल में खिली धूप
भोपाल में पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में हल्की गिरावट आई है। शनिवार को दिन का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान भी 2 डिग्री लुढ़ककर 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से फिर भी 2 डिग्री ज्यादा है। रात को हल्की ठंड थी। यहां सुबह से मौसम साफ है और धूप खिलने से ठंड असरदार नहीं है।
20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड
प्रदेश में पंद्रह दिसंबर तक मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव रहेगा। कभी तेज ठंड, कभी बारिश तो कभी बादल छाए रहेंगे। कड़ाके की ठंड का दौर 20 दिसंबर से शुरू होगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन शीत लहर भी चल सकती है। सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेगी।