देशभर में साल के आखिरी महीने में बैंकों की छुट्टियों का असर देखने को मिलेगा. दरअसल इस दिसंबर के महीने में बैंकों में कुल 17 दिन तक काम में रुकावटें आएंगी. जिसमें से 2 शनिवार और 5 रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. वहीं इस दौरान विशेष दिवस और कई राज्यों में कुछ स्थानीय त्योहारों के चलते लगभग 10 दिन बैंक का बंद रहने वाला है.
छुट्टियों के दौरान मिलेगी ये सुविधाएं :
हालांकि इस बीच मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सेवाएं और ऑनलाइन बैंकिंग इस बीच छुट्टियों के दौरान उपलब्ध रहेंगी. साथ ही बिल भुगतान, लेन-देन, और अन्य सेवाएं इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेंगी. ऐसे अगर इस बीच आपको बैंक से संबंधित कोई काम होतो सभी कार्य छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पूरा कर लें.
चुनौतीपूर्ण रहेगा दिसंबर :
सूत्रों के मुताबिक दिसंबर में कुल 10 दिन भारतीय शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं होगा. इस बीच 9 दिन तक वीकेंड और शनिवार और रविवार के चलते बाजार बंद रहने वाला है. 1, 7, 8, 14, 15, और 21, 22, 28, साथ ही 29 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर भी मार्केट बंद रहेगा. और वित्तीय कामकाज और बैंकिंग के लिए दिसंबर का महीना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.