Baba Bageshwar: मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर समाने आई है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने अपने भाई बागेश्ववर बाबा से सभी रिश्ते तोड़ दिए है। शालिग्राम ने एक वीडियो जारी करते हुए बागेश्वर बाबा की उनके कारण हुई खराब छवि को लेकर माफी भी मांगी है। साथ ही उन्होंने रिश्ते खत्म करने की बात भी कही है।
वीडियो में शालिग्राम ने कहा है कि वे नही चाहते की उनके कारण उनके बड़े भाई बाबा बागेश्वर की छवि खराब हो, इसलिए वे आज से सभी संबंध खत्म कर रहा हूं। उनके बीते कुछ कामों के कारण बड़े भाई की छवि पर चोट पहुंची है। मैं नही चाहता की आगे भी ऐसा कुछ हो, इसलिए मैं आज से अजीवन उनसे सभी रिश्ते तोड़ रहा हूं। मेरे कार्यो को बाबा बागेश्वर से जोड़कर नहीं देखा जाए। मैं बाबा बागेश्वर से कानूनी तौर पर संबंध खत्म करने के लिए जिला न्यायालय में आवेदन किया है।
चर्चा में रहे शालिग्राम
आपको बता दें कि शालिग्राम गर्ग बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई है। शालिग्राम हमेशा अपने विवादों को लेकर चर्चा में बने रहे है। उनके खिलाफ मारपीट, अवैध हथियार समेत कई मामले दर्ज है। बीते दिनों शालिग्राम ने टोल प्लाजा पर मारपीट की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद शालिग्राम ने अपने ही एक दोस्त के साथ मारपीट की थी। यह भी बता दें कि बाबा की हिंदू यात्रा के बाद उनके छोटो भाई द्वारा संबंध खत्म करने की बात किसी के गले से उतर नहीं रही है। अब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर सवाल उठने लगे है।