Parliament session : देश की राजधानी दिल्ली में आज विपक्ष के द्वारा राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। दरअसल इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। इस सन्दर्भ में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर टकराव देखने को मिल रही है। ऐसे में इस हंगामे के चलते कल 12 दिसंबर तक राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस की आलोचना :
बतादें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अविश्वास प्रस्ताव के सन्दर्भ में कांग्रेस की आलोचना की है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि, सभापति की गरिमा पर अगर विपक्ष ने हमला किया तो हम उसकी रक्षा करेंगे। वहीं किरेन रिजिजू ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि, 'किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है' कि उसने सदन की गरिमा को बनाए रखा है, और पूरे देश ने यह देखा है।