कोटा। रतनपुर पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी मामले की शिकायत के बाद चंद घंटो में सुलझाते हुए आरोपी युवक को कुम्हडाखोल के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल को ग्राम कुम्हडाखोल निवासी धासीराम यादव को गांव के दादू राम यादव औऱ अन्य लोगों घायल अवस्था में उपचार के लिए डॉयल 108 की मदद से रतनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच की गई तो युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत ही सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर जांच शुरू की तो एक चौका देने वाली बात सामने आई....जांच के दौरान मृतक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। विवेचना के दौरान पता चला की किसी बात को लेकर दादू राम यादव निवासी ग्राम कुम्हडाखोल ने वृद्ध घारीराम यादव की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कुम्हडाखोल के जंगलों में रेड कर आरोपी को घटना के चंद घंटों में ही पकड़ लिया। आरोपी से टगिया जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।