रिपोर्टर - गणेश मिश्रा
बीजापुर। अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुंडम पहुंचे थे। गुंडम गांव वो इलाका है जहां पर एक साल पहले तक नक्सलियों और सिर्फ नक्सलियों की सरकार चलती थी. इस इलाके को नक्सलियों की जनताना सरकार अपने इशारे पर चलाती थी परंतु अब यह इलाका पूरी तरह से जवानों के कब्जे में हैं और आज इसी गांव में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे और ग्रामीणों से वादा कर लौटे हैं कि अगले एक साल के अंदर इस गांव में सभी पक्का मकान और मूलभूत सुविधाएं मवैया कराई जाएंगी।
हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यहाँ पहले नक्सली रहते थे इसीलिए गांव का विकास नही हो पा रहा था परंतु अब वो इलाके को छोड़कर जाने लगे हैं और आने वाले 2026 तक हम उनको पूरी तरह खत्म कर देंगे इसीलिए अब आप लोगों को डरने की जरूरत नही है। अब यहाँ जवानो का कैम्प स्थापित हो चुका है, आप लोगों को अब स्वास्थ्य और शिक्षा की कोई कमी नही होगी जवान आपकी पूरी मदद करेंगे। आप कभी भी कैम्प जाकर जवानों से मदद ले सकते हैं। यहाँ गृहमंत्री ने स्कूल प्रांगन में स्थित महुए के पेड़ के नीचे चारपाई में बैठकर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया और लोगों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली.