the girls made a lot of noise : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीती रात तीन युवतियों ने नशे की हालात में बीच सडक पर जमकर हंगामा किया है। पुलिस ने तीनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
READ MORE : रोड शो करने के बाद विदाई लेने वाले TI को बिलासपुर IG ने किया सस्पेंड, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था विडियो
दरअसल पूरा मामला पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित साईं बाबा मंदिर परिसर के आगे सेवानगर का है जहाँ युवतियों ने नशे की हालात में गाली-गलौच करते हुए पथराव कर रही थी। युवतियों के इस हंगामे का विडियो भी सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर युतियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जानकारी जुटा रही है। की आखिर उन लोगों ने ऐसा क्यों किया।
watch latest news video: