दिलीप वर्मा// तिल्दा नेवरा। तिल्दा के ग्राम बन भिंभौरी निवासी युवराज सिंह वर्मा ने नेवरा थाना में लिखित शिकायत कर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर रखे लोहे के केज बिल, लोहे का गेट, लोहे का पाइप आदि को चोरी कर फरार हो गए है।
प्रार्थी ने बताया कि रात्रि लगभग 1 बजे अज्ञात चोर आए और 2 लोहे के केज व्हील सहित लोहे के उक्त अन्य सामानों को चोरी कर फरार हो गए है। इसके पहले भी अज्ञात चोर ट्रेक्टर की बैटरी, उडावनी पंखा आदि को चोरी कर ले गए थे, जिसका भी पता नहीं चल पाया है।
साथ ही प्रार्थी ने यह भी बताया कि उनके गांव के कुछ अन्य लोगों के समान भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार हो गए है। प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि उनके घर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते कैद हो गए है। सीसीटीवी फुटेज में 3 युवक दिखाई दे रहे है जो की चोरी की घटना को अंजाम दिए है, आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे है।
प्रार्थी ने आज सोमवार को हमें सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए बताया कि घटना की जानकारी नेवरा पुलिस को लिखित में दी गई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है।