गरियाबंद। नगर पंचायत कोपरा के दानी तालाब में युवक की तैरते हुए लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लाश देखने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पाण्डुका पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नगर के ही शिवकुमार विश्कर्मा के रूप में हुई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।