रिपोर्टर - रविकांत सिंह राजपूत
स्थान - मनेन्द्रगढ़
मनेन्द्रगढ़ में नेशनल हाईवे के पास बनी दुकानों का अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार का गुस्सा देखने को मिला है। मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त को एक दुकान मालिक का बगैर नोटिस के अतिक्रमण पर कार्यवाही को लेकर सवाल ऐसा नागवार गुजरा की तहसीलदार में युवक का मोबाइल ही छीन लिया। तहसीलदार का गुस्सा मोबाइल छीनने का बाद भी शांत नहीं हुआ। यहां तक कह डाला तहसीलदार ने दुकान मालिक को यहां तक कह डाला कि नोटिस नही देंगे तो क्या कर लोगे। हांलाकि मौके पर मौजूद मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान की सूझबूझ से मामला शांत हुआ और अतिक्रमण पर कार्यवाही भी हुई।
आपको बता दे कि 10 दिन पूर्व तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त राजस्व व नगरपालिका अमले पुलिस बल व वन विभाग के साथ मनेन्द्रगढ़ के बाजार इलाके में भी बुलडोजर लेकर पहुंच गए थे, लेकिन जब भूमि स्वामी ने दस्तावेज दिखाए तो बैरंग लौट गए। अभी दो दिन पहले ही मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवार द्वारा घूस के एवज में 15 हजार रुपये, मुर्गा व दारू मांगने का मामला सामने आया था।
गौरतलब है कि कोरोना काल मे तत्कालीन कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक युवक का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया गया था जिसमे कलेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई थी। अब देखना यह है कि इस लोकसेवक तहसीलदार पर क्या कार्यवाही होती है.