Team India Highest Score in ODI : क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते है और टूटते रहते है ऐसा ही आज (15 जनवरी )भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसे आज तक भारत की पुरुष टीम भी नहीं कर पाई है। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने इस मैच में वनडे क्रिकेट का अपना उच्त्तम स्कोर बनाया। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने (50 ओवर्स में) 435/5 का स्कोर बनाया जो कि भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर है। अभी तक भारत की पुरुष टीम भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया, जिससे पुरुष टीम भी पिछड़ गई है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछला वनडे रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाते हुए 418/5 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं, महिला वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है, जिसे उसने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था।
भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय महिला टीम ने न सिर्फ किसी भी वनडे मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बल्कि 400 रन का आंकड़ा भी पहली बार पार किया। 12 जनवरी को ही भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर रिकॉर्ड किया था।