Teachers Day 2023 Wishes: हर साल हम सभी 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाते हैं. इस दिन (5th September) भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वप्पली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. बचपन से लेकर हमारे जीवन के हर एक मोड़ में कोई न कोई गुरु अवश्य साथ होते हैं जो हमें मार्गदर्शन दिखाते हैं. चाहे वो किसी के रूप में हो माता, पिता, भाई, दोस्त, गुरु के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है.
इसी तरह हम सभी बड़े होने के बाद बचपन के दिनों को बहुत याद करते हैं. तो इस शिक्षक दिवस (Happy Teacher's Day 2023) पर अपने गुरुजन को ये स्पेशल संदेश दीजिये और अपने बचपन में की गई नादानियों को तरोताजा कीजिए।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
-------------------------------
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------------------
गुरू का महत्व कभी होगा ना कम
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
Happy Teacher’s Day
-------------------------------
शिक्षक ऐसा होत है, जैसे शीतल नीर,
प्यास बुझा दे ज्ञान की, हर ले सारी पीर।
शिक्षक पारस मानिये, खुद को लोहा मान,
उसको छूते ही बनें, सारे कनक समान।
बिना शिक्षक बनता नहीं, जग में कोई महान
शिक्षक ही है डालता मृत सपनों में जान
Happy Teacher’s Day
--------------------
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य.
दिया है हर समय आपने इतना सहारा
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.
Happy Teacher’s Day