Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम सिस्टम को इंडिया के पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने एक आइडियल सिस्टम बताया है. पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने कोलेजियम सिस्टम का बचाव करते हुए कहा कि "किसी उम्मीदवार की योग्यता और क्षमता के बारे में वही बता सकता है जो दिल्ली में बैठा है या फिर वो जो जमीनी स्टार पर उनके प्रदर्शन को देख रहा है."
2G घोटाला मामला सबसे बड़ा केस था:
पूर्व जस्टिस ने अपने करियर में लड़े गए बड़े और विवादित मामलों से लेकर जेल की जगह बेल के फॉर्मूले तक पर पूरी बात रखी. उन्होंने बताया कि 2G घोटाला मामला उनके लिए सबसे बड़ा केस था. इस केस में बहुत ज्यादा पेपर वर्क था जिससे निपटना सबसे ज्यादा मुश्किल था. इस मामले का पेपर वर्क लाखो पेज का था. और मामले के खत्म करते तक 150 गवाहों के बयान हो चुके थे. यह घोटाला पुरे 1.76 लाख करोड़ का था, जिसमें नेता समेत सरकारी अधिकारी भी शामिल थे.
Read More: राहुल गांधी के घर पुलिस ने दी दस्तक, महिलाओं के 'यौन उत्पीड़न' वाले बयान पर भेजे थे नोटिस
Watch Latest News Videos