मुंगेली: किसानों की धान खरीदी कल से प्रभावित होगी, छग समर्थन मूल्य ऑपरेटर संघ कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑपरेटर आर पार की लड़ाई करने जा रहे हैं. खरीदी से पूर्व 37 दिन तक संघ हड़ताल पर थे. ऑपरेटर संघ आश्वासन के बाद काम मे थे., मांग पर ध्यान नही देने पर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. राज्य के सभी उपार्जन केंद्र में दिक्कत होगी, किसान की खरीदी और उठाव पर समस्या होगी.
03 सूत्रीय मांग :-
1. धन खरीदी कंप्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डॉटा एंट्री ऑपरेटर विगत 17 वर्षो से कार्यरत हैं, समर्थन मूल्य घान खरीदी के तहत घान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर को खाद्य विभाग में संविलियन किया जाए।
2 नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्दधि का लाभ प्रदान कर 23350 / - रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 सेप्रदान किया जाए।
3. धान खरीदी नीति खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 की कडिका-11.3.3 (आगामी खरीफ वर्ष 2025-2026 में समितियों में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा ऑउट सोंर्सिंग से नियोजित करने के संबंध में माह अप्रैल 2025 में कार्यवाही की जावें) को विलोपित किया जाए ।