Indian Army Day: देशभर में आज सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सेना के जवानों के साथ एक्टर सनी देओल और वरुण धवन ने खास मुलाकात की है। इस कड़ी में दोनों स्टार्स ने बुधवार को अपने-अपने सोशल मीडिया के x पर इंडियन आर्मी जवानों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है और उन्हें सेना दिवस की बधाई दी है। दरअसल 1997 में आई जे पी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' बनने वाला है। जिसमें सनी देओल के दिलजीत दोसांझ और साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे।
अभिनेताओं ने जवानों से की मुलाकात :
वरुण और सनी ने 'बॉर्डर 2' की तैयारियों के बीच देश के असली नायकों के बलिदान, साहस और अटूट समर्पण को सलाम किया और उनके साथ खास कुछ वक्त व्यतीत किया।इस मुलाकात की तस्वीरें सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह जवानों के साथ गपशप करते और चाय पीते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक फोटो में तो वह जवान के साथ पंजा लड़ाते दिख रहे हैं।वहीं अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वरुण धवन ने भी आर्मी जवानों के साथ फोटो और सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि, भारत के हमारे असली नायकों इस आर्मी दिवस पर सम्मान। उनके साथ समय बिताना हमारे लिए गर्व की बात है। इसके अलावा हैशटैग में वरुण ने बॉर्डर 2 की तैयार लिखा है। इससे साफ जाहिर है अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के लिए दोनों स्टार पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। उन्होंने अपनी फिल्म की तैयारियों के बीच आर्मी फोर्स के साथ तस्वीरें खिंचवाते नज़र आए हैं।
बॉर्डर 2 इस दिन होगी रिलीज :
जानकारी के मुताबिक सनी देओल, एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी, वरुण धवन इस फिल्म में अहम भूमिका में होंगे। बॉर्डर 2 का निरेदेशन अनुराग सिंह के द्वारा किया गया है। ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।