steering committee meeting : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की आज से शुरुवात हो चुकी है देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं।और वर्तमान समय में मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है।
READ MORE : आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए रायपुर कलेक्टर ने लाउडस्पीकर पर लगाया प्रतिबन्ध, अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति इस बैठक में तय होगी। राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन आज राहुल गाँधी के दोपहर 2 बजे आने की सूचना थी लेकिन अब उनके आने में थोडा संशय बना हुआ है महाधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। मीडिया से सचिन पायलट ने कहा कि, 2024 तक कैसे NDA को पराजित कर पाएंगे, उस विषय पर बहुत सारी चर्चाएं होंगी।
READ MORE : दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह, मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
इस बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा की जाएगी। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राहुल के देर से आने की वजह से माना जा रहा है कि वो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगीं ऐसा बताया जा रहा है, हालांकि एक चर्चा यह भी है कि प्रियंका महाधिवेशन में शामिल नहीं होंगी। बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत करीब 50 केंद्रीय नेता शामिल हैं। कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति इस बैठक में तय होगी।
READ MORE : राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
सबसे महत्वपूर्ण होगा CWC का चुनाव। ये चुनाव होगा भी या नहीं इस पर चर्चा की जाएगी। दिनभर इस बैठक के बाद शाम के वक्त सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जिसमें तय किया जाएगा कि इस अधिवेशन में किन बड़े विषयों पर चर्चा की जानी है।
Watch Latest News Video: